खेल

विमेंस टेस्ट में भारत को 157 रन की बढ़त:दीप्ति-वस्त्राकर ने की सेंचुरी पार्टनरशिप; ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर को 4 विकेट

होम टेस्ट में इंडिया विमेंस टीम का दबदबा ऑस्ट्रेलिया पर भी जारी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दीप्ति शर्मा 70 और पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं।

वस्त्राकर और दीप्ति के बीच 102 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। दोनों ही तीसरे दिन के खेल में भारत की पारी आगे बढ़ाएंगी। ऑस्ट्रेलिया से ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर 4 विकेट ले चुकी हैं।

74 रन बनाकर आउट हुईं मंधाना
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम पहली पारी में 219 रन पर ऑलआउट हुई। दूसरे दिन इंडिया विमेंस ने 98/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। स्मृति मंधाना ने 43 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाने के बाद 74 रन की पारी खेली। वह रनआउट हुईं। नाइट वॉचमैन स्नेह राणा 9 ही रन बनाकर गार्डनर का शिकार हो गईं।

खबरें और भी हैं...